सचिन पाण्डेय
उन्नाव।भू माफिया ने अपने गैंग के साथ मिलकर राजस्व को लगाया करोड़ों का चूना ग्राम समाज व गरीब किसानों की जमीनों पर दूसरे नंबर व दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर के कब्जा की गई जमीनों को अपने गैंग के साथ मिल कर करोड़ों में करता है बिक्री।
सूत्रो के अनुसार मामला गंगाघाट कोतवाली के अंतर्गत जाजमऊ चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां भू माफिया रामलखन उर्फ लाखन अपने गैंग के साथ मिल कर योजना बध तरीके से ग्राम समाज की कई बीघा जमीनों को दूसरा नंबर लगा कर करोड़ों में बेचा और राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लगाया
वही दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कई मामले भू माफिया द्वारा अपनी गैंग के साथ मिलकर जमीनों को अवैध रूप से कब्जा कर बेचने के प्रकाश में आए है जिसका जीता जागता सबूत एक मामले के तहत जिला अधिकारी के समक्ष पीड़ित किसान ने शिकायती पत्र देकर की।पीड़ित ने जिला अधिकारी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई।
बताते चले भू माफिया द्वारा अपनी गैंग के साथ मिलकर गरीब किसान की लगभग 2 बीघा 12 बिस्वा जमीन को अपने गैंग के साथी को खड़ा कर सारी जमीन अपने व अपने गैंग के नाम लिखवा कर करोड़ों में बेची।। तो वही पीड़ित किसान का परिवार अपनी पैतृक जमीन को पाने के लिए न्याय की आस लिए जिला अधिकारियों की चौखट पर दर दर की ठोकरें खा रहा
ऐसे जमीन कब्जे के कई मामले इस भू माफिया और उसकी गैंग के साथियों के विरुद्ध प्रकाश में आए है जिनकी शिकायतें पीड़ितों ने जिलाधिकारी महोदय से की वही पीड़ितों की माने तो अगर पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन से न्याय न मिला तो उक्त भू माफिया और उसके गैंग की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के समक्ष लेकर जाएंगे
अब देखना ये है कि पीड़ित परिवारों की इतनी शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन ऐसे भू माफिया पर कोई ठोस कार्यवाही करता है या ऐसे भू माफिया ऐसे ही ग्राम समाज और पीड़ित किसानों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करके बेचते रहेंगे और जिला प्रशासन मौन बना देखता रहेगा।