उन्नाव।उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) को सकुशल संपन्न कराने के क्रम में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली सदर पुलिस व केन्द्राध्यक्ष पी0ई0टी0 परीक्षा मय कक्षा निरीक्षक व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मूल अभ्यर्थी के स्थान पर कूटरचित(फर्जी) प्रवेश पत्र द्वारा परीक्षा देने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया।
28.10.2023 को पी०ई०टी० परीक्षा के दौरान सर सैय्यद पब्लिक स्कूल उन्नाव में मुकेश कुमार पुत्र श्याम नन्दन ग्राम करहरा पोस्ट सेंढा थाना सिंगोड़ी जिला पटना बिहार उम्र करीब 30 वर्ष मूल अभ्यर्थी अरून कुमार पुत्र रामनरेश नि0 अज्ञात के स्थान पर प्रवेश पत्र की कूट रचना कर परीक्षा दे रहा था। जिसे चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली सदर पुलिस व केन्द्राध्यक्ष एवं कक्ष निरीक्षक तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी /स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़ा गया। जिसके पास से कूट रचित प्रवेश पत्र व मूल अभ्यर्थी का पैन कार्ड तथा अन्य प्रपत्र प्राप्त हुए। जिसके द्वारा मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देना स्वीकार किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त व मूल अभ्यर्थी अरून कुमार पुत्र रामनरेश नि० अज्ञात के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0883/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 व 6/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर किया।