सचिन पाण्डेय
उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनापुर में तेज रफ्तार से आ रहे डम्फर ने वृद्ध को जोर दार टक्कर मारी जिससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई जिससे अक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया जिसकी सूचना प्राप्त होते ही त्वरित स्थानीय पुलिस उप निरीक्षक उबैस अली पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और अक्रोशीत भीड़ को शान्त कराया और मृतक राजाराम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल भेज दिया शेष विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है डम्फर जिसका नम्बर यू पी 78जी टी 7234 है। पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।मृतक राजाराम के परिजनों मे तीन लड़के व पत्नी हैं।मृतक की पत्नी का नाम शिव दुलारी व लड़कों में सुनील विनीत व अनिल है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।