संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ के सहादतगंज क्षेत्र स्थित मंसूरनगर निवासी 6 साल की फ़ैज़ा पुत्री फैसल ने बड़ी कम उम्र में मुस्लिम धर्म ग्रंथ कुरान शरीफ मुकम्मल किया। फ़ैज़ा ने अपना ही नही अपने दादा अफसर हुसैन और अपने पिता फैसल अफसर और मां का नाम रौशन किया है। फ़ैज़ा ने बताया है कि मेरे कुरान मुकम्मल करने में मेरी मां सुमबुल और मेरे पिता फैसल अफसर का अहम योगदान रहा। वही oasis school kg.b की छात्रा फैजा का कहना है कि वो बड़ी हो कर डॉक्टर बनना चाहती है और देश और समाज की सेवा करना चाहती है। वही टीचर अब्दुल अज़ीम ने फ़ैज़ा को क़ुरान शरीफ मुकम्मल करवाने में अहम योगदान रहा, फ़ैज़ा के टीचर का कहना है ऐसे बहुत कम बच्चे होते है जो इतनी कम उम्र में मदरसे की पढ़ाई के साथ साथ स्कूली पढ़ाई में भी मेघावी छात्रा हो। फ़ैज़ा ने वो कर दिखया, मुझे गर्व अपने विद्यार्थी पर।