उन्नाव।थाना असोहा पुलिस द्वारा 36 वर्षीय युवक को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 30.09.2023 को उ0नि0 विनोद कुमार गौतम मय हमराह फोर्स व आबकारी टीम द्वारा विजय कुमार रावत के घर के सामने से मैदान बहद ग्राम खनवाखेड़ा से अभियुक्त 01. गौतम कुमार रावत पुत्र स्व0 रामप्रसाद उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी ग्राम दऊ थाना असोहा जनपद उन्नाव के कब्जे से प्लास्टिक के दो झोलो में 02-02 लीटर के कुल 10-10 पाउच कुल करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना असोहा पर मु0अ0सं0 256/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।