सचिन पाण्डेय
उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में
आबकारी निरीक्षक पुरषोत्तम प्रसाद टंडन क्षेत्र 3 सफीपुर आबकारी निरीक्षक कुमार गौरव सिंह क्षेत्र 2 हसनगंज मय हमराह व कोतवाली बीघापुर पुलिस स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर के अन्तर्गत ग्राम सिकन्दरपुर कर्ण स्थिति कलश ढाबा ( होटल) में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर एक बारगी दबिश देकर एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद शुदा माल- (1) विदेशी मदिरा ब्राण्ड 8 PM – 52 टेट्रा पौवा
(2) विदेशी मदिरा ब्राण्ड मैकडावल – 34 पौवा
(3) देशी शराब ब्राण्ड दीवाना -20 पौवा
(4) बीयर ब्राण्ड किंगफिशर – 10 केन
गिरफ्तार अभियुक्त-
अशोक सिंह पुत्र स्व रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम बैराजमऊ को कोतवाली बीघापुर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।