सचिन पाण्डेय
उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में
कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1 सदर, उन्नाव मय हमराह एवं कुमार गौरव सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2 हसनगंज, उन्नाव मय हमराह व स्थानीय पुलिस थाना मांखी की संयुक्त कार्यवाही में तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत रऊकरना थाना मांखी में मुखबिर ख़ास की सूचना पर दबिश देते हुए दो अलग अलग अभियुक्तो से देशी शराब दीवाना ब्रांड के 26 अदद अवैध पौव्वों को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
- शेरा सिंह पुत्र स्व. जगरुप सिंह निवासी – ग्राम रऊकरना थाना मांखी, जनपद उन्नाव
2- सुरेश पुत्र राजाराम निवासी – जवाहर खेड़ा ग्राम रऊकरना थाना मांखी, जनपद उन्नाव को रंगे हाथों पकड़ा गया।