उन्नाव।कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में ‘‘जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद की अत्यन्त वयोवृद्ध द्वितीय विश्व युद्ध की वीर नारी शिव प्यारी, कमला देवी एवं ग्यासा को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक को रू0 5,570/-का चेक प्रदान किया गया एवं उनसे अत्यन्त आत्मीयता के साथ मुलाकात की व हाल-चाल पूॅछ कर उन्हें प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में सम्पन्न ‘‘जिला सैनिक बन्धु बैठक‘‘ में उठाये गये पूर्व सैनिकों के शस्त्र लाईसेंस नवीनीकरण, भूमि विवाद आदि से लम्बित बिन्दुओं पर की गयी कार्यवाही का अनुश्रवण करते हुये उन्हें त्वरित निस्तारित कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी एवं स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा द्वारा गम्भीरता से सुना गया। पूर्व ऑनरेरी फ्लाइंग आफीसर मुनेश्वर सिंह, पूर्व हवलदार आदर्श कुमार शुक्ला, पूर्व हवलदार सुखपाल सिंह, पूर्व हवलदार विमलेश चन्द्र सिंह पूर्व ऑनरेरी नायब सुबेदार विष्णु दयाल शुक्ला, पूर्व नायक राज कुमार तिवारी आदि की विविध समस्याओं को अविलम्ब निस्तारित कराये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित किया, तथा साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, जमीन व सम्पत्ति विवाद, लड़ाई-झगडे़, चकबन्दी एवं नगर पालिका, बिजली विभाग से सम्बंधित जो भी समस्यायें पटल पर आयें जनपद के अधिकारी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करायें।
स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं उनकी समस्याओं को कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवसों में सुना जाता है और जिला प्रशासन एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ सामन्जस्य स्थापित कर उनकी विविध समस्याओं को निस्तारित कराये जाने का हर सम्भव प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कम्प्युटर व एस0एस0बी0 कोचिंग का जनपद के पूर्व सैनिकों के आश्रित आवेदन कर इनका लाभ उठाये एवं अपने आप को कुशल बनाकर विकसित भारत के लिये योगदान दें। उन्होंने बताया कि कक्षा 01 से 12 तक शैक्षिक सहायता, तकनीकी शिक्षा हेतु प्रधानमंत्री शैक्षिक सहायता, पुत्री विवाह अनुदान आदि सरकार की योजनाओं का भी लाभ प्राप्त करें।
स्क्वाड्रन लीडर ने पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ गठित ’‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड’’ में जनपद की उद्यम इकाईयों से अधिक से अधिक धनराशि दिलाने और जनपद के बेराजगार पूर्व सैनिकों को विभिन्न क्षेत्रों में सेवायोजित किये जाने हेतु ‘‘रोजगार मेला‘‘ लगवाये जाने का जिलाधिकारी से अनुरोध किया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को उद्यम इकाईयों से धनराशि संग्रह कराने एवं जिला सेवायोजन अधिकारी को पूर्व सैनिकों के लिये रोजगार मेला आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) नरेन्द्र सिंह, सी0ओ0 बीघापुर माया राय, उपायुक्त उद्योग सुरेन्द्र कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीती चन्द्रा, कर अधीक्षक नगर पालिका परिषद उन्नाव परेश कुमार श्रीवास्तव, चकबन्दी लेखपाल प्रतीक, पूर्व सैनिक आ0 कैप्टन गोविन्द सिंह, पूर्व नायब सुबेदार मिर्जा इदरीस बेग, पूर्व सुबेदार मेजर राजेश कुमार मिश्र, व कार्यालय के कर्मचारी शिव प्रसाद, राकेश, उमाकान्त एवं भारी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।