उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

स्वतंत्रता लम्बे संघर्ष एवं कई बलिदानों के बाद मिली है इसे अक्षुण्य बनाये रखना हम सबका परम् कर्तव्य- राज्य मंत्री रजनी तिवारी,जनपद में धूमधाम से मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस


उन्नाव। 77वें स्वतत्रता दिवस के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 रजनी तिवारी की अध्यक्षता तथा विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में ध्वजारोहण, आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वसुधा वन्दन, पंचप्रण की शपथ, वीरों का वन्दन/शिलाफलकम्, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान, अमृत वाटिका में वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम किये गये।

इस अवसर पर निराला प्रेक्षागृह सभागार में राज्यमंत्री की उपस्थिति में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण सुना गया। इसके उपरान्त निराला प्रेक्षागृह परिसर में ध्वजारोहण किया गया तथा पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी। साथ ही अमृत वाटिका में निराला की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पौधारोपण तथा मातृभूमि की स्वतन्त्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने हेतु शिलाफलकम् का अनावरण कर वसुधा वन्दन/वीरों का वन्दन किया गया। इसके अतिरिक्त प्रेक्षागृह में आमंत्रित किये गये स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजन शान्ती देवी एवं मंजू त्रिपाठी को राज्यमंत्री द्वारा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता लम्बे संघर्ष एवं कई बलिदानों के बाद मिली है इसे अक्षुण्य बनाये रखना हम सबका परम् कर्तव्य है। आजादी को लेकर हमारे महापुरूषों एवं बलिदानियों ने जो सपने संजोये थे, वे आज प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में साकार हो रहे हैं। हम अपने कठिन परिश्रम एवं लगातार सकारात्मक प्रयासों से दुनियां की पाॅचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं, और प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप 2047 तक देश की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर हम दुनिया में विकसित राष्ट्र के तौर पर उभर कर सामने आयेंगे। उन्होने कहा कि सरकार किसान, मजदूर, बच्चों एवं महिलाओं के निरन्तर उत्थान के लिए कार्य कर रही है। प्रत्येक योजना पारदर्शी तरीके से लागू हो रही है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने की वजह से हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
इस मौके पर उन्नति की अर्चना कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालयों/कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु किये गये नवाचार के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय हिलौली, गंजमुरादाबाद, सिकन्दरपुर सिरोसी के वार्डेन एवं उ0प्रा0वि0 किला कम्पो0 नगर क्षेत्र, प्रा0वि0 मियांगंज एवं उ0प्रा0वि0 नैकामऊ तथा उन्नति की अर्चना कार्यक्रम के अन्तर्गत गोद लिये गये विद्यालय बेन-हर-पब्लिक इन्टर काॅलेज उन्नाव व जीनत इन्टर काॅलेज, जेएन साह पब्लिक स्कूल उन्नाव, किड्स लैण्ड स्कूल कृष्णानगर उन्नाव तथा विंग्स एकेडमी जूनियर हाई स्कूल कल्याणी देवी उन्नाव व डिवाइन मिशन स्कूल कल्याणी देवी उन्नाव प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किये गये।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नम्रता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह आदि उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button