संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना सआदतगंज पुलिस ने 2 नफर वारंटी गिरफ्तार,1 आरोपी चंद्रप्रकाश, नि0 387 10 कच्चाबाग थाना सआदतगंज लखनऊ,2 आरती पत्नी चंद्रप्रकाश, नि0 उपरोक्त, मुखबिर की सूचना पर, जनके घरों से पुलिस हिरासत में लिया, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपीयों को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,