सचिन पाण्डेय
उन्नाव।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से डिजिटल ग्रामीण भारत के अंतर्गत डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने की मुहिम चलाई जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को जनपद उन्नाव के विभिन्न विकास खंडों में डिजिटल ग्रामीण भारत के अंतर्गत बीसी सखियों द्वारा जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया इस कैंप में ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन के बारे में आम जनमानस को जानकारी दी है इस प्रकार जनपद में पदस्थ बीसी सखियों द्वारा बीसी पॉइंट पर पेंशनरों मनरेगा मजदूरी किसान सम्मान निधि बीमा बचत खाता खोलना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई जनपद में 648 बीसी सखियों को पदस्थ कर वित्तीय लेनदेन करवाया जा रहा है तथा स्वरोजगार से जोड़ा गया है इन बीसी सखियों द्वाराअब तक ₹66 करोड़ का लेनदेन किया जा चुका है तथा लगभग 50 लाख रुपए से अधिक का कमीशन बीसी सखियां द्वारा अर्जित किया गया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/ उपायुक्त
स्वतः रोजगार संजय कुमार पांडे एवं जिला मिशन प्रबंधक रजी उल हसन मौजूद रहे
।