उन्नाव। जनपद के शुक्लागंज में गंगाघाट नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पांडेय के पति संदीप पांडेय को गुरुवार की रात महाराष्ट्र के थाणे जिले से आई पुलिस दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गिरफ्तारी करने आई महाराष्ट्र पुलिस के साथ पीड़ित युवती भी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात महाराष्ट्र के थाणे जिले के नया नगर मीरा भाईदर थाने की पुलिस गंगाघाट पहुंची। बताया कि मोहल्ला डाकतार कालोनी निवासी नगर पालिकाध्यक्ष के पति संदीप कुमार पांडेय के खिलाफ उनके थाने में आईपीसी की धारा 376, 377, 420, 406, 323, 504 व 506 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज है। इस मामले में संदीप वांछित हैं। साथ में आई पीड़िता की निशानदेही और लोकेशन मिलने पर राजधानी मार्ग नेहरूनगर मोड़ स्थित कार्यालय में छापा मारकर संदीप पांडेय को पकड़कर गंगाघाट कोतवाली लाया गया। यहां गंगाघाट पुलिस ने जीडी में आमद दिखाते हुए उन्हें महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस उन्हें लेकर रवाना हो गई।