सचिन पाण्डेय
उन्नाव । सड़क पार कर रहे 8 वर्षीय मासूम को लोडर ने मारी टक्कर। गम्भीर रूप से बच्चा हुआ घायल। परिजन आनन फानन उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।
माखी थाना क्षेत्र के भूमेशवर-सरोसी मार्ग पर जंगेनगर के पास सड़क पार कर रहे बच्चे को लोडर ने टक्कर मार दी। बच्चा गम्भीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने लोडर को कब्जे में ले लिया है।थाना क्षेत्र के ऐरा भदियार के मजरा जंगेनगर निवासी सत्यवान का आठ वर्ष का इकलौता बेटा यश कक्षा तीन का छात्र था। गुरुवार को बाबा सीताराम के साथ पालते मवेशी खदेड़ने गया था। भूमेशवर-सरोसी मार्ग पर पावर हाउस के पास सड़क पार करतै लोडर ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गम्भीर रुप से घायल हो गया। मरणासन्न हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने जंगेनगर चौराहे पर लोडर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। थाना अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। बेटे की मौत पर मां शिवप्यारी और तीन बहने सुमिरन, माही और छोटी रो रो कर बेहाल है।