
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एमजी रोड पर एलजी शोरूम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई।
सूचना पर पुलिस और दमकल पहुंच गई। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि आग को बुझा लिया गया है। नुकसान का आंकलन मालिक कर रहे हैं।
एमजी रोड पर अनिल इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एलजी का शोरूम है। सुबह करीब सात बजे लोगों ने शोरूम से धुआं उठते हुए देखा। उन्होंने पुलिस और दमकल को सूचना दी। जब तक पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, शोरूम में आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया।