संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, मुखबिर की सूचना पर, आरोपी अभिजीत श्रीवास्तव निवासी तेलीबाग वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर 2ए थाना पीजीआई लखनऊ, व छोटू उर्फ हाजी अली निवासी औरंगाबाद खालसा थाना आशियाना लखनऊ, दोनों मोटरसाइकिल से वादी का मोबाइल छीन कर भागे, वादी द्वारा चिल्लाते हुए पुलिस की मदद से हमलोगों ने पकड़ लिया, थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी लगातार अपराधियों पर शिकंजा करते नजर आ रहे हैं, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी विनीत जायसवाल, एडीसीपी शशांक सिंह, एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी, की नेतृत्व में दो आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,