थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा लगातार अपराधियों पर शिकंजा करते नजर आ रहे हैं
संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना सआदतगंज पुलिस ने,20000, रुपया का पुरुस्कार घोषित किया गया था आरोपी गिरफ्तार किया, काफी समय से फरार चल रहा था आरोपी, अशोक तिवारी बीबीगंज लकडमण्डी थाना सआदतगऺज लखनऊ, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उपरोक्त को नियमानुसार न्यायालय भेजा जा रहा है,