उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जिला चिकित्सालय परिसर में अयोजित हुई जागरूकता रैली, डीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

उन्नाव।बच्चे देश के भविष्य हैं यदि बच्चा स्वस्थ होगा तो देश समृद्ध होगा। बच्चों को पोलियो के प्रत्येक चरण में दो बूंद दवा पिलाकर विकलांगता जैसी बीमारी से सुरक्षित रखना है। यह सन्देश जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित जनजागरूकता रैली के शुभारम्भ अवसर पर दिया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिका, आशा, ए0एन0एम0 एवं स्वास्थ्य कर्मियों की रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली की स्वयं अगुवाई करते हुए रैली कर्मियों का उत्साह वर्धन किया। रैली में कर्मियों ने प्रेरक स्लोगन लिखे सन्देश ‘‘हम हैं पोलियो के सिपाही, अब न होगी पोलियो से तबाही’’, ‘‘दो बूंद दवा पिलाओ, बच्चों की जिन्दगी खुशहाल बनाओ’’ के नारों से जनमानस को प्रेरित किया।
रैली का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय परिसर से प्रारम्भ होकर नॉवेल्टी गेस्ट हाउस डी0एस0एन0 रोड मोड़, गायत्री मंदिर से होते हुए जिला चिकित्सालय में वापस पहुंची। रैली के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि 28 मई 2023 को बूथ दिवस पर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में सहयोग करें तथा अभिभावकों को प्रेरित करें।
डा0 नरेन्द्र सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद में 5 वर्ष तक के 466767 बच्चों को 1614 बूथों पर दवा पिलायी जायेगी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, टैम्पो अड्डों पर बच्चों को दवा पिलाने हेतु 38 मोबाईल टीम, 67 ट्रांजिट टीम लगायी गयी हैं। अभियान के पर्यवेक्षण हेतु 356 सुपरवाईजर एवं 72 सेक्टर चिकित्साधिकारी लगाये गये हैं। उन्होंने जनपद के सभी अभिभावकों से अपील किया है कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो रोधी दवा जरूर पिलायें।

रैली उद्घाटन अवसर पर डा0 सत्य प्रकाश मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 आर0के0 गौतम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 नरेन्द्र सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 ललित सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मो0 दिलशाद डी.एम.सी. यूनीसेफ, मनिन्दर सिंह सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा, ए0एन0एम0 एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button