रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।
आज दिनांक 20 मई 2023 को शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा एवं स्वागत मेरा मन होटल हुसैनगंज चौराहा में संपन्न हुआ
शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल के चुनाव अधिकारी कपिल सिंघल जी ने बताया कि अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष तीन महामंत्री एक मंत्री तीन कोषाध्यक्ष एक सह-कोषाध्यक्ष एक एवं ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन हेतु 5 मई 2023 को अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें समस्त प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आज दिनांक 20 मई 2023 को सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
चुनाव अधिकारी कपिल सिंघल जी ने बताया कि *अध्यक्ष* पद पर गोपाल दीक्षित महामंत्री अतुल त्रिपाठी *कोषाध्यक्ष* अभिनव गुप्ता *उपाध्यक्ष* विभोर अग्रवाल पवन गुप्ता वैभव मिश्रा *मंत्री* आशीष अग्रवाल अमित अग्रवाल अंकुर अग्रवाल *सह कोषाध्यक्ष* करण नैयर एवं *कार्यकारिणी सदस्य* शिवम रस्तोगी ,अनुराग अग्रवाल ,शहादत आलम, पुनीत लालचंदानी, शौर्य खंडेलवाल ,विनीत त्रिपाठी ,अजय भट्ट ,शशांक चौरसिया, रजत कारला ,आर मसूद, अंकुर गुप्ता ,सहित सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए
अध्यक्ष गोपाल दीक्षित जी ने कहां कि आज हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि शिवाजी मार्ग व्यापार मंडल के सभी सम्मानित व्यापारियों ने मुझे अध्यक्ष पद निर्विरोध चुना और पुनः सेवा करने का अवसर प्रदान किया इसके लिए मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और और नमन करता हूं
महामंत्री अतुल त्रिपाठी जी ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है जो कि आप लोगों ने मुझे पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं की आप की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा और तन मन धन से सेवा करता रहूंगा सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद
आज की इस नव निर्वाचित सदस्यों के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमरनाथ मिश्र जी अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल उपस्थित रहे
सभी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि जी को अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवाजी मार्ग व्यापार मंडल के संरक्षक केके अग्रवाल ,अशोक अग्रवाल ,मोहनलाल अरोड़ा ,सुरेन्द्र अग्रवाल ,हरिराम अग्रवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गोयल ,विक्रम अरोड़ा, देवेंद्र सिंह ,एवं समस्त कार्यकारिणी सहित सभी व्यापारी उपस्थित रहे