अमेठीअयोध्याइटावाउत्तर प्रदेशउन्नावकानपुरजालौनप्रायगराजफतेहपुरबाराबंकीरायबरेलीलखनऊहरदोई

यूपी में उतारे गए लाउडस्पीकर और धीमी की गई लाउडस्पीकर की आवाजे

बृहस्पतिवार को को भी भी धार्मिक स्थलों से लगभग 11000 लाउडस्पीकर हटाए गए और 42000 लाउडस्पीकर की आवाज धीमी की गई

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब तक धार्मिक स्थलों से 21 हजार 963 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। वहीं 42332 धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज धीमी कराई गई है। उन्होंने बताया कि इसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। अब तक 29808 धर्म गुरुओं से बातचीत की गई है और उनके सहयोग से इस अभियान को सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है।

आगे प्रशांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर में 31151 स्थानों पर अलविदा की नमाज अदा की जानी है। इसमें 2705 संवेदनशील स्थान हैं। वहीं ईद के मौके पर 7436 ईदगाहों में नमाज होगी। 19949 मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। ईद के दिन के लिए भी 2846 स्थानों को संवेदनशील स्थलों की श्रेणी में रखा गया है।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button