
संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी अमित कुमावत, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 27,2,23, को मा0 न्यायालय द्वारा जारी सम्बन्धित वारंटी वादस0,140,14, एनसीआर न0,102,12, धारा,323,504, भादवि 1 नफर वारंटी वीर बहादुर सिंह पुत्र केदार सिंह नि0 ग्राम गोहना थाना इटौंजा लखनऊ उम्र 60 वर्ष 2 वादस0,1004,14,स0,132ए,12, धारा,323,504,506, भादवि थाना इटौंजा जनपद लखनऊ से सम्बन्धित 1 नफर वारंटी सफलू उर्फ सुशील सिंह उर्फ वीर प्रताप सिंह पुत्र रामचन्दर नि0 ग्राम भड़सर उम्र 34 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर उसने घरों से मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र दिखाते हुए पुलिस हिरासत में लिया। थाना प्रभारी रवीद्र कुमार लगातार अपराधियों के शिकंजा कसते नगर आ रहे। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
