सचिन पाण्डेय
उन्नाव।आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही
नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा मय हमराह व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम कोरटगंज ,अकोहरी व मोहल्ला फकिराही कस्बा मौरावां में एक बारगी दबिश देते हुए दो अभियुक्ता दुलारी पत्नी रोशनलाल निवासी कोरटगंज,अनारकली पत्नी रज्जन निवासी- कोरटगंज को 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
साथ ही देशी शराब दुकान ,मौरावां,कांथा,तिसरौर,बसहाचौराहा,बीकामउ व , विदेशी मदिरा दुकान – पुरवा , कांथा व बियर दुकान पुरवा का औचक निरीक्षण किया गया ।