संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सहादतगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र के थाना सहादतगंज अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए, लखनऊ कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 8,4,23, को थाना सहादतगंज पुलिस टीम द्वारा स0,59,23, धारा,379,411, भादवि से संबन्धित वादी हसीन जहां पत्नी कमरुद्दीन नि0 निकट एक मिनारा मस्जिद रामनगर यासीनगंज थाना सहादतगंज लखनऊ की यूपी 32 जीवी 3223 चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त मो लाईक पुत्र रईश नि0 निकट टीले वाली मस्जिद करीमगंज थाना सहादतगंज उम्र 27 वर्ष को नियमअनुसार पुलिस हिरासत में लिया। जिसके कब्जे से एक स्कूटी बरामद हुई। सहादत गंज थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , पुलिस आयुक्त, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सहादतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा नेतृत्व में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।