उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

होली मिलन कार्यक्रम में फाल्गुन की बहार के साथ भक्ति व नृत्य की मस्ती में डूबे लोग।

लखनऊ – रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे…” पर डांसेशन स्टूडियो के बच्चों के नृत्य से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध। गोमतीनगर विवेक खण्ड 3&4 जनकल्याण समिति के अभिषेक मेमोरियल पार्क, विवेक खण्ड, गोमतीनगर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ रावेन्द्र रावत की गणेश वंदना “जय देवा श्री गणेशा…” से हुआ। होली मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने होली के रंग मस्ती से भर दिए।
अर्चना त्रिगुणायत के “आये गयो फाग, सम्भालो रे चुनरिया”, मीरा श्रीवास्तव के “अबकी फागुन में ये रंग उड़े…” होली गीतों से महफ़िल में चार चांद लग गए। मुकेश कुमार ने अपनी ग़ज़ल “मुझे कोई तमन्ना ही नहीं..” सुनाई। मीरा श्रीवास्तव के “आज कृष्ण मुझे बांसुरी सुना दे..” तथा सरिता अग्रवाल के “कब आओगे मेरे भगवन…” से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। आर. के. एस. बाजपेई की हंसिकाओं से सारा प्रांगण हंसी में डूब गया। सुमन मिश्रा की ननद भौजाई की ठिठोली “हाय दैय्या ननद चिरैया बन कर आये गई” सभी को भा गई। छोटी बच्चियों जैवी जैतली और पलक सिंह के डांस ने सबका मन मोह लिया। डांसेशन स्टूडियो की डायरेक्टर सरिता त्रिपाठी के निर्देशन में उनके सहयोगियों ने नृत्य से मनमोह लिया। कार्यक्रम में विवेक खण्ड के वरिष्ठ नागरिक अनिल कुमार त्रिगुणायत, डांसेशन स्टूडियो की डायरेक्टर सरिता त्रिपाठी, निवेदिता श्रीवास्तव तथा सभी प्रतिभागियों को आशुतोष टण्डन के कर कमलों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिक दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव बीमारी के कारण उपस्थित नहीं हो सके थे, उनको समिति के पदाधिकारी घर पर जाकर सम्मानित करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष टण्डन “गोपाल जी”, माननीय विधायक एवं पूर्व नगर विकास मंत्री का स्वागत सचिव रूप कुमार शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि आशुतोष टण्डन ने विभिन्न प्रकार से होली मनाने के सम्बन्ध में बताया तथा समिति के कार्यकलापों की प्रशंसा की। इस अवसर पर बोलते हुए समिति के अध्यक्ष इं. वी. के. मिश्र ने विधायक एवं पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन के द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। समिति के सचिव रूप कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का निवारण स्वतंत्र समिति के माध्यम से किया जा रहा है तथा समिति, आशुतोष टण्डन, माननीय विधायक एवं पूर्व नगर विकास मंत्री, पार्षदगण तथा सम्बन्धित विभागों के सहयोग से जन समस्याओं का निवारण निरन्तर करा रही है। ए. के. खण्डेलवाल, वी के पाण्डेय, राजेश अधौलिया, एस. के. मुखर्जी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. जे. पी. मिश्रा, के. आर. गुप्ता व अन्य सदस्यों ने सभी आगंतुकों का गुलाल लगाकर स्वागत किया। डॉक्टर दीपाली उपाध्याय, ओरोगोस डेण्टल के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सेफ्टी किट, जिसमें डेटॉल व सैनिटाइजर शामिल है, का वितरण किया गया। गोमतीनगर विवेक खण्ड 3&4 जनकल्याण समिति के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में पार्षद संजय सिंह राठौर, राम कृष्ण यादव, के. के. जायसवाल, आलोक मिश्रा, अमरेंद्र राय, रण विजय सिंह, अमित श्रीवास्तव सहित विवेक खण्ड 3 व 4 के सदस्य सपरिवार, गणमान्य नागरिक, महिलाओं, बच्चों सहित लगभग 300 लोग उपस्थित रहे।
होली मिलन कार्यक्रम का मंच संचालन सुब्रत रॉय, कार्यक्रम का संचालन निवेदिता श्रीवास्तव तथा मंच पर अनन्या शर्मा ने सहयोग किया।
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने सुरुचिपूर्ण भोजन का लुत्फ उठाया।

रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button