सचिन पाण्डेय
उन्नाव।आज अखिल भारतीय पाल महासभाव पाल विकास शिक्षा एवं समाज उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में पाल तिराहा काशीराम कॉलोनी निकट सदर तहसील उन्नाव में होली मिलन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया जिसमें फाग के माध्यम से समाज में एकता व भाईचारा कायम करने को लेकर मिसाल पेश की जिसमें जवाबी फाग का कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय त्रिवेणी प्रसाद पाल जी पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से पाल समाज के लोग एकत्रित हुए जिसमें रामनारायण पाल अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा व रामकिशोर पाल एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष पाल विकास शिक्षा एवं समाज त्थान समिति उत्तर प्रदेश संतोष पाल महामंत्री राम सजीवन पाल प्रबंधक एवं सचिव विनोद कुमार पाल एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी विधानसभा युवा नेता अपना दल यस राजाराम पाल चंद्रिका प्रसाद पाल बिंदा लाल प्रधान सुरेंद्र पाल कमलेश पाल वीरेंद्र पाल देवांश पाल मनीष पाल राम चंद्र पाल पिंटू पाल राम रतन पाल राजकिशोर पाल संत रामपाल विनोद पाल कुलदीप पाल शिव कुमार पाल रामाधीन पाल पुष्पेंद्र पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।