उत्तर प्रदेशकानपुरताज़ा खबरे

नृत्य नाटिका कबीर का भव्य मंचन

संवाददाता सचिन पाण्डेय

कानपुर।सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नूपुर कलाश्रम एवं तिरंगा अगरबत्ती के सोजन्य से स्थानीय लाजपत भवन प्रेशागार में वंदना देवराय कृत नृत्य-नाटिका कबीर का मनोरम मंचन किया गया।कबीर की निर्देशिका प्रख्यात शास्त्री नृत्यांगना वंदना देवराय ने इस नृत्य नाटिका में संत कबीर दास जी के चुनिन्दे सुकोमल एवं ओजपूर्ण रचनाओं को 60 कलाकारों के संग भारतीय शास्त्री नृत्य लोक नृत्य एवं क्रिएटिव डांसिंग के माध्यम से दर्शकों के लिए पेश किया।सुमधुर संगीत सुंदर प्रकाश सज्जा मंच सज्जा एवं स्तब्ध करने वाली नृत्य निर्देशन ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
नृत्य नाटिका कबीर को जहां कत्थक नृत्य विद्या से सजाया गया वही सूफियाना गांव की ठेठ लोक संगीत लोक नृत्य एवं क्रिएटिव डांसिंग की झलक बखूबी देखने को मिली । डेढ़ घंटे के इस नृत्य नाटिका मैं वंदना देवराय के अद्भुत नृत्य ने दर्शकों के रूम रूम को कबीरमय कर दिया।

इस नृत्य नाटिका में वंदना देवराय उनके शिष्य राज किनवरिया उर्शिता गुप्ता गौरी चतुर्वेदी रुमपी घोषदस्तीदार शुभम गुप्ता शुभी चतुर्वेदी मनीष श्लोक अश्लेषा इत्यादि ने भाग लिया मलंग बाबा के रूप में जाकर त्रिपाठी ने बखूबी अभिनय किया।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ राजशेखर जी (मंडलायुक्त कानपुर नगर) श्री इंद्रमोहन रोहतगी जी (चेयरमैन यूपीआईडी) एवं श्री नरेंद्र शर्मा जी (चेयरमैन तिरंगा ग्रुप) उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवम पदम विभूषण पंडित बिरजू महाराज जी को श्रद्धांजलि से हुई।

कार्यक्रम के प्रायोजक नूपुर कला आश्रम के अध्यक्ष डॉ देवाशीष देवराय ने दर्शकों एवं अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन अंबापाली गुप्ता ने सुंदर तरीके से किया।कार्यक्रम समापन के पश्चात धन्यवाद प्रस्ताव गणेश तिवारी द्वारा किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button