उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 13 नवम्बर 2022 (सूचना विभाग) उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा माननीय जनपद न्यायधीश महोदय संजय शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में मेगा विधिक सेवा शिविर एस०आर० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय सिंह, सदस्य सचिव, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संजय सिंह, सदस्य सचिव, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में अजय विक्रम सिंह अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये जनता से सीधा संवाद स्थापित किया तथा लोगों को विभिन्न नियमों की जानकारी दी गयी। भागीरथ वर्मा, ओ०एस०डी० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र के चारों स्तम्भों यथा न्याय पालिका, विधायिका, कार्य पालिका व पत्रकारिता का समागम आज इस मेगा शिविर में हुआ है ,जिसका उद्देश्य आम जनमानस को लाभ प्रदान करते हुये उनके शैक्षिक सामाजिक व आर्थिक स्तर में वृद्धि करना है। जिला प्रशासन की तरफ से श्री विपिन मिश्रा अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उक्त कैम्प को लखनऊ में आयोजित करने के लिए मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री पवन सिंह माननीय सदस्य विधान परिषद / प्रबन्धक एस०आर० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा मुख्य अतिथि को उनके इन्स्टीट्यूट में लीगल मेगा शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद देते हुये अपना उद्बोधन दिया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस मेगा कैम्प का उद्देश्य लोगों को विधिक रूप से जागरूक करने के साथ ही साथ उनके जीवन से जुड़ी लाभप्रद योजनाओं से लाभान्वित कराते हुये उनके शैक्षिक स्तर में वृद्धि करना तथा सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम में विधिक कैम्प के अतिरिक्त सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभप्रद योजनाओं के 40 स्टॉल लगाये गये, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से जनता को दिया गया। मुख्य रूप से राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चिकित्सा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, खादी ग्राम उद्योग, आर0से0टी0 बैंक आफ बड़ौदा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी, मुख्यमंत्री आवास, आयुष, यूनानी, आयुर्वेदिक चिकित्सा, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन कल्याण, महिला कल्याण, के स्टॉलों में भारी संख्या में लोगों ने लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही *विभिन्न योजनाओं के तहत 51 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र माननीय मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया*। एस०आर० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के 11 विद्यार्थियों को जिन्होंने प्रदेश स्तर पर शैक्षिणिक गतिविधियों में स्थान हासिल किया कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह भी मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। उक्त मेगा कैम्प में लगभग 11000 व्यक्तियों ने विधिक जागरूकता शिविर में प्रतिभाग कर जानकारी हासिल की गयी। मुख्य अतिथि द्वारा *62 दिव्यांगों ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर का वितरण, तीन धात्री महिलाओं को गोदभराई एवं पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया*।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अनुरोध मिश्रा अपर जिला जज, सुदीप जायसवाल सचिव उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, रवि गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, निहारिका जायसवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, संजय सिंह उप सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उ०प्र०, निश्चल शुक्ला उप सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उ०प्र०, जिला विकास अधिकारी अजीत सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार सुखराज बन्धू, क्षिप्रा पाल उपजिलाधिकारी बख्शी का तालाब, पीयूष सिंह चौहान, बृजेन्द्र उपाध्याय तहसीलदार सदर, लखनऊ, राजेश विश्वकर्मा तहसीलदार बी०के०टी०, संजीव कुमार गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी बख्शी का तालाब, लखनऊ सहित कई अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला