उत्तर प्रदेशबरेली

ग्राम पंचायत पडेरा बरेली का विकास कार्य कागजों में पूरा वास्तविकता कुछ और..

तहसील फरीदपुर बरेली के ग्राम खनी नवादा में विकास के नाम पर हो रहा खिलवाड़*

ग्राम पंचायत पडेरा बरेली का विकास कार्य कागजों में तो पूरा है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है कहीं पर लगी स्ट्रीट लाइट तो कहीं पर बल्ब भी नहीं।कहीं पर आधी अधूरी इंटरलॉकिंग गली तो कहीं पर ईंटों से बना रास्ता भी टूटा हुआ। ग्राम खनी नवादा में विकास कार्यों को लेकर हो रहा भ्रष्टाचार । ग्राम में सिर्फ एक इंटरलॉकिंग गली का निर्माण करवाया गया जिस में भी सीमेंट ब कंक्रीट का अनुपात अत्यंत गलत क्योंकि मात्र 1 महीने में ईटी जमीन में धस गई। पूरी गली का निर्माण भी नहीं कराया गया। ग्राम वासियों के अनुसार जब गली का निर्माण कराया गया तब इसमें बिछी हुई ईंटें उखाड़ कर ग्राम प्रधान अपने घर ले गए। इसके अलावा पूरे गांव में सिर्फ ईटों से बनी ही गलियां है जो बहुत समय पहले बनवाई गई।

गांव में स्ट्रीट लाइट कुछ जगह ही लगवाई गई बाकी कहीं पर एक बल्ब भी नहीं लगवाया गया। ऐसे कई परिवार जिनको आवास की सख्त आवश्यकता लेकिन उनके कई बार कहने पर भी कोई आवास प्राप्त नहीं हुआ। सामुदायिक शौचालय स्नानघर बनवाया गया जिसमें हमेशा ताला लगा रहता है जिस व्यक्ति ने अपनी ही जगह देकर बनवाया उसको ही उसका प्रयोग करने को नहीं मिल रहा। इसके अलावा इसमें कोई साफ-सफाई भी नहीं हो रही। समुदायिक स्नान घर का समरसेबल कई दिनों से खराब पड़ा। प्राथमिक विद्यालय खनी नवादा मैं जाने के लिए रास्ते पर खड़ी बड़ी-बड़ी घास एवं खुली नाली जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय में अध्ययन करने से है वांछित ग्राम वासियों ने दूसरे गांव के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययन हेतु भेजते हैं। प्राथमिक विद्यालय जिसको विद्या का मंदिर कहते हैं का प्रांगण इस तरह का मानो यह कोई शमशान हो दीवारों पर चढ़ी काई ,मच्छरों का प्रकोप ऊंचा नीचा प्रांगण एवं अत्यंत गंदा शौचालय।

रिपोर्ट- देश दीपक सिंह (बरेली संवाददाता)

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button