वाराणसी । धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक धरोहरों को अब आसानी से देखा जा सकेगा टिकट के लिए बिना भागे और लंबी लंबी लाइन में लगे । इसके लिए अलग-अलग टिकट नहीं लेनी पड़ेंगी। जितनी भी धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल देखने हैं उनके लिए केवल एक पास लेना होगा।
स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम का सुगम दर्शन, पूजा आरती, सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो, म्यूज़ियम, क्रूज़ से जल विहार, पार्किंग, बैटरी से संचालित एसी बस और आने वाले समय में रोपवे के साथ काशी के अन्य धार्मिक स्थल और धरोहरों को भी इस एकीकृत पास से जोड़ने का प्लान है। ये पास एक जगह के किसी एक टिकट से काफी सस्ते होंगे।
सरकार काशी आनेवाले पर्यटकों के लिए एक रियायती और आकर्षक प्लान बना रही है। इससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी और हर स्थल पर टिकट के लिए न ही भागना पड़ेगा और न ही लाइन लगानी होगी।