सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानमंडल सत्र के तीसरे दिन सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार आजम को घेरने की कोशिश कर रही है। मुझे तो डर है कि कहीं आजम खां की यूनिवर्सिटी से बम या एके-47 न बरामद कर लिया जाए। आजम की यूनिवर्सिटी में बीते कई दिनोंसे सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
अखिलेश ने कहा कि प्रतापगढ़ में एक छात्र ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काला झंडा दिखा दिया तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके घर से पांच देसी बम भी बरामद होना भी दिखा दिया गया। इसी तरह कहीं आजम खां साहब की यूनिवर्सिटी में भी एके-47 और बम की बरामदगी दिखाकर मुकदमा न दर्ज करवा दिया जाए।