देश में कोरोना वायरस के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 6,809 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले देश में कोरोना के 7 हजार 219 नए मामले सामने आए थे और 9 हजार 651 लोग ठीक हुए थे।
देश में सक्रिय मामले 55,114 हैं।भारत में पिछले 24 घंटों में 6 हजार 809 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 हजार 414 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
वहीं, अब तक देश में 5 लाख 27 हजार 991 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 213 करोड़ के पार पहुंच गया है।