
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
फोटो स्रोत -एएनआई
लखनऊ 14 अप्रैल
शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में से एक लोकबंधु अस्पताल में रात लगभग 9:30 बजे द्वितीय तल पर वार्ड में किन्हीं कारणों से आग लग गई और उसका धुआं बाहर दिखने लगा। तुरंत यह खबर पूरे अस्पताल में फैल और भर्ती मरीजों और उनके दिमागदारों में अफरा -तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल अग्निशमन की टीम तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया ।
अग्निशमन की टीम अपनी गाड़ियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। मरीजों को बाहर अस्पताल परिसर के खाली मैदान में अस्पताल के स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ ने शिफ्ट करना प्रारंभ कर दिया जिन्हे कई एंबुलेंस लगाकर तत्काल गंभीर मरीजों को केजीएमयू तथा कुछ को बलरामपुर अस्पताल तथा सिविल अस्पताल में भेजा गया। किसी के आग से प्रभावित होने की खबर नहीं है ।सभी मरीज और उनके तीमारदार सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गए हैं ।
अस्पताल प्रशासन के अधिकारीगण तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कथन
“द्वितीय तल पर धुआ देखा गया उसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने पैरामेडिकल स्टाफ ने तत्काल मरीजों को शिफ्ट करना प्रारंभ किया। लगभग 200 मरीजों को शिफ्ट किया गया है और जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। केजीएमयू में सीरियस मरीजों को भेजा है।बलरामपुर,सिविल में भी भेजा है। अब कोई चिंता की बात नहीं है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी- अधिकारी बिल्डिंग के अन्दर आग बुझाने का काम कर रहे हैं। लगभग 200 मरीज थे। अभी मरीज कोई हताहत नहीं है, सभी सकुशल हैं। दो -तीन मरीज जो सीरियस यहां भर्ती थे उनको केजीएमयू के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया।”
अभी आग लगने के कारणों का तत्काल कुछ पता नहीं चल सका है।