
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ- 3 अप्रैल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा-
फाइनेंशियल ईयर 2024 -25 की समाप्ति हो गई है।
आबकारी विभाग राजस्व देने में एक अहम भूमिका निभा रहा है।
टेक्नोलॉजी से राजस्व की लगातार विभाग में बढ़ोतरी हो रही है
2017 तक 14000 करोड रूपए राजस्व था।
2024-25 फाइनेंशियल ईयर में 52,297 करोड़ का राजस्व आया।
उत्तर प्रदेश में जहां शीरा का उत्पादन हो चाहे एथेनॉल का उत्पादन हो सबसे ज्यादा उत्पादन यूपी में हो रहा है।
2023 -24 में 527 लाख कुंतल शीरा का उत्पादन हुआ था ।
176 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन हुआ
200 करोड़ लीटर तक एथेनॉल का उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
शराब की दुकानों की लॉटरी का दूसरा चरण समाप्त हो गया।
टेक्नोलॉजी से राजस्व की लगातार विभाग में बढ़ोतरी हो रही है
उत्तर प्रदेश में जहां शीरा का उत्पादन हो चाहे एथेनॉल का उत्पादन हो सबसे ज्यादा उत्पादन यूपी में हो रहा है।
2023 – 24 में 527 लाख कुंतल शीरा का उत्पादन हुआ था। आपको मालूम हो की शीरा का उत्पादन वर्ष 1 नवंबर से प्रारंभ होता है और उसके अगले वर्ष के 31 अक्टूबर तक लिया जाता है।
शराब की दुकानों की लॉटरी का दूसरा चरण समाप्त हो चुका है।
यूपी में पिछले 3 सालों में जहरीली शराब की कोई घटनाएं नहीं हुई।
हमने प्रवर्तन की कार्यवाही को मजबूत किया है ।
उत्तर प्रदेश में 112279 प्रवर्तन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।