
फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत करुआ पर मजरे खरगपुर के शैलेश पुत्र राम बहादुर की पत्नी रचना की मृत्यु कानपुर के गौशाला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हो गई। रचना के दादा मनोज कुमार पुत्र सुखनन्दन का आरोप है कि मेरे भाई विजय कुमार ने 9मई 2023 को अपनी बेटी की शादी की थी। दहेज के लिए लड़की को प्रताड़ित किया जाता था ,सोने की जंजीर मायके से लाने का दबाव बनाते रहे। रचना के जेठ नरपत, ससुर राम बहादुर ने 29 मार्च 2025 को मारकर जहर दे दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई पहले शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया हालत बिगड़ने पर कानपुर ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। गाजीपुर थाने के मनीपुर निवासी पिता विजय बहादुर ने आज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कायम करने की मांग की है।