
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना काकोरी क्षेत्र में रात्रि मनोज लोधी व रोहित लोधी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, इसके संबंध में वादी रमेश कुमार लोधी निवासी पानखेड़ा थाना काकोरी लखनऊ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर बनाम पंजीकृत कराया गया, आरोपियों के बारे में जानकारी करते हुए, प्रकाश में आये आरोपियों के मिलने वाले स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को कठिगरा अण्डरपास से 1 आरोपी महेंद्र कुमार निवासी ग्राम तेजकिशनखेड़ा बीबीचेक थाना काकोरी लखनऊ,2 अंकित उर्फ दीपिका पत्नी महेंद्र कुमार, दोनों आरोपियों को थाना प्रभारी नवाब अहमद की सूझ-बूझ से किया गया गिरफ्तार, थाना प्रभारी नवाब अहमद अपराधियों पर लगातार अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना काकोरी निरीक्षक नवाब अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
