
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस लखनऊ व क्राइम ब्रांच लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम चेकिंग के दौरान नौबस्ता मोड़ पर मौजूद थे, कि मुखबिर की खास सूचना मिली रेलवे क्रॉसिंग के पास मड़ियांव पुल के नीचे दो, संदिग्ध व्यक्ति नीले रंग की एक स्कूटी लिए खड़ा है, जो कुछ सामान लिए खड़ा हुआ है, इस सूचना पर थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर चारों ओर से घेर घार कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम1 बच्चू यादव निवासी ग्राम कासिमपुर पकरी थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ,2 तौसीफ निवासी ग्राम टिकरा थाना जैतपुर जनपद बाराबंकी, कब्जे से कुल 275 ग्राम में 588 पुड़िया अवैध स्मैक दो बंडल 461,400, रुपए व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद, मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे क्रॉसिंग के पास से दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी से करते नजर आ रहे, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों इसको धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
