
फतेहपुर।। गाजीपुरथाना क्षेत्र के बड़ा गांव से चकस करन जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।* इस हादसे में शाखा गांव के तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।_
कोर्ट की तारीख पर जा रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, मृतक समेत तीनों युवक शाखा गांव के निवासी थे और उनके खिलाफ एक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज था। हादसे के समय वे कोर्ट की तारीख पर जा रहे थे। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार लोग बड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।_
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा महज एक संयोग था या किसी अन्य वजह से हुआ। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।_
स्थानीय लोगों में सनसनी
इस दुर्घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात को सुचारू किया।
प्रशासन का बयान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दुर्घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।