
सतना।थाना प्रभारी ने बहूचर्चित सिपाही उग्रेश के कंधे मे अवैध वसूली का जिम्मा देकर समूचे शहर मे अवैध बसूली की गंध मचा दी हैँ,पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवैध बसूली को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सतना यातायात की टीम में कुछ ऐसे चेहरे हैं जो पिछले चार साल से बराबर नजर आ रहे हैं। एक ऐसे ही बसूलीबाज सिपाही को सतना यातायात थाना प्रभारी द्वारा सैकड़ों अवैध गाड़ियों से मासिक पैसों की वसूली का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। अक्सर बिना वर्दी में रहने वाले यातायात सिपाही को बगहा बाई पास,भरहुत नगर, सोहावल बाई पास, सतना नदी पुल सहित सहरी क्षेत्र में सक्रिय देखा जाता है। बताया जाता है कि सतना यातायात की ऊपरी कमाई का सबसे बड़ा माध्यम अवैध गाड़ियां हैं, इसलिए थाना प्रभारी द्वारा पुराने सिपाही पर वसूली को लेकर भरोसा जताया गया है। अक्सर संबंधित बहुचर्चित सिपाही को हर बाईपाश के बीच मुस्तैद देखा जाता है। सूत्रों की मानें तो वसूली में नंबर वन रहने के कारण ही यातायात सिपाही का चार साल बीतने के बाद भी तबादला नहीं हो रहा है।
समय रहते पुलिस अधीक्षक ने गौर नहीं किया तो तबाह हो जायेगा यातायात थाना..
जिस तरह जिले मे यातायात थाना और सिपाही दोनो चर्चा का विषय बने हुए हैँ, तो बहुत जल्द पुलिस की छवि ख़राब होने मे समय नहीं लगेगा,और देशभक्ति जनसेवा वाली पुलिस की चारों तरफ बदनामी ही होती नजर आ रही हैँ, और जिले मे चर्चा का विषय बनी हुई हैँ,अतः ऐसे पुलिस कर्मियों का अंयन्त्र तबादला कर पुलिस की छवि धूमिल होने से बचाई जा सकती हैँ।