
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।बिछिया विकासखंड की ग्राम पंचायत तारगांव में विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की जांच डीएम के निर्देश पर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने गांव में जाकर की थी। स्थलीय सत्यापन और अभिलेखों से मिलान करने पर पता चला था कि 2020-21 में ग्राम पंचायत के मजरा पकरा में ललतू के घर से आगे उत्तर में दुर्गा मंदिर तक मार्ग का निर्माण कराया गया था। इसी मार्ग की तीन टुकड़ों में बदले नाम से वर्ष 2021-22 में फर्जी फाइल तैयार करके इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण दिखाकर 568642 रुपये निकाले जाने की पुष्टि हुई थी। डीएम गौरांग राठी ने प्रधान चंद्रपाल को नोटिस जारी करते हुए जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया था। हालांकि जमीन धोखाधड़ी के एक मामले में प्रधान के जेल में होने से जवाब नहीं मिल सका है। इसलिए आगे की कार्रवाई लंबित चल रही है।