
संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव। भाजपा कार्यालय में आयोजित बजट चर्चा में प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अनूप गुप्ता ने केंद्रीय बजट 2025-26 को गरीब कल्याण और विकास का बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है, जिसमें सबसे बड़ी राहत मध्यम वर्ग को 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करके दी गई है। गुप्ता ने बताया कि मोदी सरकार ने पहली बार सरकारी खजाना भरने की बजाय आम जनता की जेब भरने पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में गरीब, किसान, महिला, युवा और मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है। किसानों के लिए आर्थिक सहायता और कृषि में नई तकनीक की योजनाएं लाई गई हैं। एमएलसी ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने केवल “गरीबी हटाओ” के नारे लगाए, जबकि मोदी सरकार ने गरीबों को पक्के घर, बिजली, स्वच्छ जल और वित्तीय सहायता देकर वास्तविक कल्याण किया है। उन्होंने इस बजट को विकसित और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने वाला बताया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, विधायक पंकज गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान व्यापारी, उद्यमी, डॉक्टर, किसान, वकील, प्रोफेसर और अन्य पेशेवर वर्ग के लोगों ने भी बजट चर्चा में भाग लिया