
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता




लखनऊ: 30 जनवरी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 77वीं पुण्यतिथि आज है।
लखनऊ हजरतगंज जीपीओ पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम हुए कीर्तन भजन भी योगी जी ने अपनी टीम के साथ सुना। गांधी जी के प्रिय भजन – वैष्णवजन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे, वह शक्ति हमें दे दयानिधे तथा अन्य कई भजन गाए गए।
इस अवसर पर लखनऊ नगर निगम की मेयर सुषमा खर्कवाल, सरोजिनी नगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह, विधायकगण नीरज बोरा और अमरेश कुमार तथा विधान परिषद सदस्य लालजी प्रसाद निर्मल ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।