
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता



बहराइच: 26 जनवरी
बैजनाथ शाह कृषि इंटर कॉलेज शाहपुर कला में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष राधे श्याम गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान हुआ। कॉलेज के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित प्रबंधक श्री आसाराम गुप्ता, महामंत्री रामगोपाल गुप्ता व कमेटी के समस्त सदस्य, प्रिंसिपल शैलेंद्र मौर्य , शिक्षक गण प्रहलाद वर्मा , ज्ञान सागर वर्मा तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारी गण, क्षेत्र से आए हुए ग्रामवासी व सभ्रांत नागरिक/अतिथि गण आदि उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों ने खेलकूद में भाग लिया तथा उनके बीच पुरस्कार वितरण करके बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया । बच्चों को तथा सभी अतिथियों और स्टाफ सदस्यों को विद्यालय की ओर से मिष्ठान वितरण भी किया गया।