
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर गांव के रहने वाली एक वृद्धा दवा लेकर वापस घर लौट रही थी, रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त की और जांच पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। बता दे कि महेशपुर गांव निवासिनी उर्मिला देवी (66) पत्नी स्व. बाबूलाल पिछले कई दिनों से बीमार थी। वह नवाबगंज स्थित एक अस्पताल में दवा लेने के बाद वापस घर लौट रही थी इसी दौरान रास्ते में अजगैन रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही लोकमान्य तिलक टर्मिनल लखनऊ ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी के कर्मियों ने वृद्धा के शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त करने के बाद घटना की जानकारी पारिवारिक जनों को दी। मोर्चरी हाउस पहुंचे परिजन रो रो कर बेहाल होते रहे। जीआरपी थाना अध्यक्ष अरविंद पांडे ने बताया कि एक्सीडेंट होने से वृद्धा की मौत हुई है जांच पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।