नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।बांगरमऊ क्षेत्र के आसपास वह नगर मे परमिशन के नाम पर चल रहा अवैध खनन क्षेत्र के माड़ा पुर रोड,रबड़ी, मदार नगर पंचुपूर्वा, भूड्डा, जगत नगर, व f84 के कटरी मे परमिशन के नाम पर एक ट्रैक्टर की जगह तीन-तीन ट्रैक्टर से अवैध खनन किया जा रहा है जिसमें मिट्टी की जगह अवैध तरीके से बालू भी डाली जा रही है जबकि शासन प्रशासन द्वारा एक ट्रैक्टर काहे परमिशन दिया जाता है और जिस खेत से परमिशन दी जाती है उसी के प्लांट में मिट्टी डालने का परमिशन होता है पर शासन प्रशासन आंखों में धूल झोंक कर यह लोग 2 से 3 ट्रैक्टर लगाकर दिन भर रात में अवैध खनन करने में लगे हुए हैं ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले बांगरमऊ शासन प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया गया था जिसमें क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए कई मशीनो को सीज कर कार्रवाई की गई थी पर कुछ दिन बाद यह लोग पुनः फावड़ा से मिट्टी डालने का परमिशन बनवा कर अवैध तरीके से अंधाधुन मिट्टी खाने में लगे हुए हैं आखिर बांगरमऊ शासन प्रशासन की कब पड़ेगी नजर।।