जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।आधी रात को ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ तिजोरी ले उड़े चोर, चार पहिया वाहन से आये थे नकाबपोश चोर, पुलिस ने कहा जल्द ही होगा घटना का खुलासा।
अचलगंज थाना क्षेत्र के कोरारी कलां में गुरुवार रात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दूकान के शटर का ताला तोड़कर उसमें रखी तिजोरी कार में रख कर भाग गए । शुक्रवार सुबह कोरारी निवासी दुकान के कर्मचारी मुन्ना तिवारी दूकान खोलने गया तो ताला टूटा देख कर हक्काबक्का रह गया उसने अंदर जाकर देखा जहां सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था तथा तिजोरी गायब थी।उसने अचलगंज निवासी दुकान मालिक हिमांशू वर्मा को फोन से सूचना दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन की,पुलिस को बाहर चार पहिया वाहन के निशान मिले तथा सामने ज्वैलर्स की दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया जिसमें एक बज कर बयालीस मिनट पर चार नकाब पोश लोग कार में तिजोरी ले जाते हुए दिखे ।
दूकान स्वामी हिमांशू वर्मा के अनुसार तिजोरी में करीब एक लाख के जेवरात थे । गल्ले से रखे बीस हजार रुपए भी चोरी हुए हुए है। थाना प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि फुटेज के आधार पर खोज की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा होगा।