संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को वादी मुकदमा फूलचंद शुक्ला निवासी एल 1/347, सेक्टर बी प्रियदर्शनी कालोनी सीतापुर रोड थाना मड़ियांव लखनऊ के द्वारा लिखित तहरीर दी, वादी के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया, एक सोने की चैन,4 जोड़ी पायल,2 सोने की अंगूठी,4 जोड़ी बिछियां,9 कारतूस 12 बोर,व 90000, हजार रूपये, और भी सामन चोरी हुआ, मुखबिर की सूचना पर, दोनों चोर पकड़े गए नाम पता पूछने पर अपना नाम फरजान निवासी शहीद नगर प्लांट न0 80 पुराना किला थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ, 2 हिमांशु थारु निवासी झोपड़पट्टी पुराना नटखेड़ा खारिका तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ, कब्जे से चोरी के जेवरात 12 बोर के जिन्दा कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों इसको धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,