संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना आसीवन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 14.11.2024 को मुकदमा वादी की सूचना तहरीर पर थाना आसीवन द्वारा मु0अ0सं0 339/2024 धारा 65 (1)/351 (3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3 (2)V SC/ST ACT बनाम पंकज पाल पुत्र ठाकुर पाल नि०ग्राम चौधरीखेडा मजरा आसीवन तरफ लोकमन थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 15.11.2024 को उ0नि0 निजामुद्दीन मय महराह पुलिस फोर्स द्वारा वांछित अभियुक्त पंकज पाल पुत्र ठाकुर पाल नि०ग्राम चौधरीखेडा मजरा आसीवन तरफ लोकमन थाना आसीवन जनपद उन्नाव को सिद्धनाथ मोड़ से गिरफ्तार किया गया।