लखनऊ पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर 4 में सोमवार रात गस्त कर रहे हैं सिपाही रितेश यादव व अतुल कुमार की बाइक से स्कूटी टकरा गई स्कूटी चालक ने अपशब्द कहे इस पर सिपाहियों ने उसका पीछा कर लिया कुछ दूरी पर स्थित एक राजनीतिक दल के सांसद का घर था स्कूटी चालक वहां घुस गया दोनों से वहां पहुंचे तो अंदर से निकले सुरक्षाकर्मियों ने सिपाहियों की पिटाई कर दी।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह के मुताबिक सोमवार रात को वृंदावन इलाके में गश्त कर रहे थे इस मामले में केस दर्ज कर लिया है , आरोपियों के बारे में जानकारी बताई जा रही है।