सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।थाना सफीपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 12.04.2024 को वादी अमन विमल पुत्र सुरेश कुमार नि० मो० सराय सुबेदार थाना सफीपुर जनपद उन्नाव द्वारा थाना सफीपुर पर मोटर साइकिल होण्डा लीवो UP 35 AG 5036 व मोटर साइकिल पैशन प्रो UP 35 R 5922 के चोरी होने के संदर्भ में तहरीरी सूचना दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सफीपुर पर मु0अ0सं0 88/24 धारा 379 भा०दं०वि० पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 15.09.2024 को थाना सफीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वारिस अली उर्फ पट्टे उर्फ अमन पुत्र फहीम अली उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सैंता थाना फतेहपुर -84 जनपद उन्नाव को मोटर साइकिल होण्डा लीवो UP 35 AG 5036 व मोटर साइकिल पैशन प्रो UP 35 R 5922 के साथ हुलाशी कुआं से गिरफ्तार किया गया।