देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। सदर क्षेत्र में स्थित गोकुल बाबा चौराहे के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक कानपुर से टेंपो के माध्यम से आ रहा था। यह घटना सोमवार दोपहर हुई। जब युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक कानपुर के घंटाघर से टेंपो में सवार हुआ था। जब टेंपो गोकुल बाबा चौराहे के पास पहुंची युवक की हालत अचानक बिगड़ गई। टेंपो चालक ने युवक को पानी पिलाया और उसकी स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। टेंपो चालक ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि युवक की मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इस बीच स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है, और उन्हें सूचित किया जाएगा।