सचिन पाण्डेय
उन्नाव ।। बांगरमऊ नगर के नौनिहालगंज की मुख्य बाजार में एक टेलर की गुमटी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग ने करीब आधा दर्जन गुमटियों को अपनी चपेट में ले लिया और गुमटियों में रखे कपड़े व रेडीमेड कपड़ों का सामान धू धू कर जलने लगा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी सकरे रास्ते पर फंसने के चलते नागरिकों ने किसी तरह मिट्टी और पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक आग से करीब आधा दर्जन गुमटियों में रखा करीब 50 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो चुका था।
नगर की प्रमुख बाजार नौनिहालगंज में सैकड़ों लकड़ी की गुमटियां रखी है। इन गुमटियों में करीब डेढ़ सैकड़ा व्यापारी कपड़े, रेडीमेड, परचूम, सिलाई, पेंट व बीज तथा बटन स्टोर आदि का फुटकर और थोक व्यापार करते हैं। बीती बुधवार रात सभी व्यापारी अपनी गुमटियों में ताला बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे। रात करीब 10 बजे राजू टेलर की दुकान में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। दुकान से आग की लपटे देख चौकीदार ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, किंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी सकरे रास्ते में फस गई। आग इतनी प्रचंड थी की मात्र 10 मिनट के अंतराल में ही करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज धुवाँ और ऊंची लपटे देख तमाम नागरिक मौके पर पहुंचे और मिट्टी व पानी आदि फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो सके। तब तक काफी मसक्कत के बाद किसी तरह फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर आ पहुंची। किंतु थोड़ी ही देर में गाड़ी का पानी खत्म हो गया और गाड़ी पानी भरने पुराने ओवरहेड टैंक पर चली गई। आग के डर से करीब आधा सैकड़ा व्यापारी अपनी दुकानों से सामान निकालने में देर रात तक जुटे रहे। व्यापारियों के अनुसार अब तक आग से दुकानों में रखा कपड़ा, रेडीमेड बटन, बकरम, परचूम व सिलाई मशीन आदि सहित करीब 50 लाख का सामान जलकर राख हो चुका है। आग की सूचना पर उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और संबंधित अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर आज सुबह क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और पीड़ितों के नाम लिखें। आग की घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।